Friday, May 05, 2006

Himmat

From Maine Gandhi Ko Nahi Mara.
Thanks to Rohit for excellent blog.

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना,गिरकर चढ़ना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जाकर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते न सहेज के मोती पानी में,
बहता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

Thursday, May 04, 2006

ये न थी हमारी क़िस्मत

ये न थी हमारी क़िस्मत Excellent gazal from Mirza Galib.

Wednesday, May 03, 2006

First Time Blood Donation

Today I have donated the blood for the first time. It was for Mr. Jain suffering from MCD, something like Blood cancer in which creation of red cells in blood stops or becomes minimal.

For me, it was great experience. Though my family was little bit scared initially, but they didn't stop me. I hope I can continue this service to society as and when somebody need.

Anybody can enrol in Lions BloodLine , so that whenever somebody in need can contact you.